RANCHI,JHARKHAND#*G 20 सम्मेलन की मेजबानी करना 150 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए गर्व की बात है : नागेंद्र त्रिपाठी*

RANCHI,JHARKHAND#*G 20 सम्मेलन की मेजबानी करना 150 करोड़ हिन्दुस्तानियों के लिए गर्व की बात है : नागेंद्र त्रिपाठी* 

G 20 सम्मेलन को लेकर दूसरे देशों से भाग लेने आ रहे अथितियो के सम्मान और स्वागत के लिय *भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर* अध्यक्ष *रोमित नारायण सिंह*  के नेतृत्व में मोराबादी मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक *मैराथन दौड़*  जिसमे सभी लोगो के हाथ में तिंरगा झंडा और सभी लोग भारत माता की जयकारा लगा कर पुरे जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिए, ये दौड़ मोराबादी से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का जहा पर दौड़ में भाग ले रहे राष्टीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद समाप्त हुई। 

इस दौड़ में  कई सामाजिक संस्थानों रोटरी क्लब रांची, नेहरू युवा केंद्र ने भी अपना स्वागत शिविर लगा कर खिलाडियों का हौसला बढ़ाया । इस मौके पर भाजपा संगठन मंत्री क्षेत्रीय संगठन मंत्री *नागेंद्र त्रिपाठी* ने कहा आज g20 सम्मेलन जैसा बड़ा आयोजन हमारे देश में हो रहा है यह बताने के लिए काफी है कि किस तरीके से हमारे देश को आज पूरा विश्व देख रहा है । आज पूरे विश्व के  अलग-अलग देशों से उनके प्रतिनिधि भारत आएंगे और हमारे देश की संस्कृती को करीब से समझेंगे  इससे भारत के बढ़ते हुए सामरिक , आर्थिक, और विश्व पटल पर स्थान को समझा जा सकता है । यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र की सरकार और डेढ़ सौ करोड़ हिंदुस्तानियों के द्वारा किया जा रहा परिश्रम का परिणाम है की ऐसा आयोजन आज हमारे यहां हो रहा है। 

G 20 को लेकर दूसरे देश से आ रहे अतिथियों के स्वागत और सम्मान में आज युवा मोर्चा ने या मैराथन दौड़ का अयोजन किया और इसमें इतनी बड़ी संख्या में युवाओं ने  और दूसरे सामाजिक संगठन भाग ले रहे इससे पता चलता है कि G 20 को लेकर लोगों के अंदर क्या गजब का उत्साह है में युवा मोर्चा के साथियों को बधाई देता हूं ।मौके पर *किसलय तिवारी* ने कहा आज हम लोग मोराबादी मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन कर दूसरे देशों से आ रहे यात्रियों को और झारखंड की जनता को संदेश देना चाहते हैं कि हम जी-20 सम्मेलन के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं और इससे अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं । इतना बड़ा आयोजन हमारे देश में हो रहा है यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक और गौरव का फल पल है । पूरे देश में माननीय मोदी जी के नेतृत्व में G 20 को लेकर उत्साह का वातावरण बना हुआ है । 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची विधायक सीपी सिंह ,बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ,भाजपा झारखंड प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू , रांची उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ,भाजपा जिला अध्यक्ष केके गुप्ता , कार्यालय मंत्री हेमंत दास, महानगर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल , सूर्य प्रभात , पवन पासवान, अमित साहू, मिंटू चौबे , अश्मित सिंह सेठी, अमन कुमार ,रंजीत नाथ सदैव, कुंदन कुमार , सचिन साहू ,धर्मवीर सिंह,रोहित राज पांडे,  ,तरुण दास ,चिंटू झा,सुमित दास, पल्लव कुमार ,परमेश्वर महतो , संजय चौधरी, रोहन श्रीवास्तव, निशांत कुमार, नितेश राजपूत, साहिल कुमार , सोनू झा, धर्मेंद्र शुक्ला, रूप कुमारी , श्रुति सिंह, सोनी पांडेय, सुमिता लकड़ा सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया 



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ