RANCHI,JHARKHAND#भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने राजभवन के समीप पंचायत सेवकों पर किए गए लाठी चार्ज की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार लोगों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाई तो बेबस व लाचार लोगों पर पुलिस के माध्यम से लाठी चार्ज कराकर उनका मुंह बंद करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिर्फ बड़े-बड़े वादों व सपना दिखाकर कब तक लोगों को गुमराह करते रहेंगे। राज्य सरकार के पास न तो कोई नीति है और न ही राज्य के विकास का रोडमैप। अब झारखंड की जनता समझ चुकी है कि हेमंत सोरेन की सरकार से उन्हें कुछ भी मिलने वाला नहीं है। जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार झूठे वादों के जरिये सत्ता तक तो जरूर पहुंच गई, लेकिन अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस कृत्य के लिए पंचायत सेवकों से माफी मांगनी चाहिए।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ