RANCHI,JHARKHAND#दिनांक 31.01.23 को श्री इंद्र कुमार सिंह प्रधान लिपिक वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय रांची जिला के सेवानिवृत्ति के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थित सभा कक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

RANCHI,JHARKHAND#दिनांक 31.01.23 को श्री इंद्र कुमार सिंह प्रधान लिपिक वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय रांची जिला के सेवानिवृत्ति के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थित सभा कक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

      श्री कुमार का सेवा काल करीब 36 वर्षों का रहा जिसके दौरान वह गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा एवं रांची जिला मे पदस्थापित रहे इनके कार्यकाल कि लोगों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई लोग इनके बारे में बताए गया कि श्री कुमार बहुत ही सरल एवं खुशमिजाज  व्यक्ति है  जो अपने  वरीय पदाधिकारियो के आदेशों का पालन स-समय करते थे तथा अपने अधीनस्थों के साथ भी ये काफी सरल रहे हैं, जिससे इन्हें हर लोगों का सहयोग प्राप्त होता रहा।

        विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय, प्रथम एवं द्वितीय लेखापाल, शाखा प्रभारी, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष मंत्री के साथ पुलिस विभाग के करीब एक सौ(100) पुलिस पदाधीकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विदाई के समय लोग अपने व्यक्तित्व को प्रकट करते समय भावुक हो गए थे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ