ROURKELA,ODISHA#कोलकाता ने कटक को 1-0 से हराया.!

ROURKELA,ODISHA#कोलकाता ने कटक को 1-0 से हराया.!

रेलनगरी बंडामुंडा के डी-केबिन स्थित जय हिंद क्लब खेल मैदान में आयोजित आठ दिवसीय तृतीय अर्जुन कुजूर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का ग्रुप सी के तृतीय मैच शनिवार के दिन संपन्न हुआ। जिसमे कटक के चौदार एवं कोलकाता अग्रगामी हुगली के बीच खेला गया। जिसमे कोलकाता अग्रगामी हुगली के टीम ट्राई ब्रेकर में 1 गोल से जीत हासिल किए। जबकि दूसरा मैच पिंटू ब्रदर्स संबलपुर एवं राउरकेला स्टील प्लांट के बीच खेला गया। जिसमे राउरकेला स्टील प्लांट के टीम ने 2-0 गोल से जीत हासिल किए। इस दौरान खेल प्रेमी तथा रेलवे कर्मी रामप्रसाद ओराम,अभिषेक सिंह,श्यामल दत्ता बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दोनो ही टीम के मैन ऑफ दा मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत किए।


Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ