RANCHI,JHARKHAND#कलकत्ता में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने की बैठक।

 RANCHI,JHARKHAND#कलकत्ता में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने की बैठक।

रांची, झारखंड

बीते दिनों कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री देवानंद सिन्हा एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मधु सिन्हा के साथ दक्षिणेश्वर काली मंदिर के पुलिस प्रशासन द्वारा बदसलूकी किए जाने की घटना को लेकर पत्रकारों में काफी आक्रोश है, जिसके मद्देनजर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रकारों ने रांची के बापू वाटिका में बैठक कर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून की मांग की। सभी ने एकमत होकर कहा कि बंगाल सरकार जल्द से जल्द इस घटना पर संज्ञान ले तथा झारखंड सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की।

इस मौके पर देवानंद सिन्हा, मधु सिन्हा, मोनिका, डॉ विवेक पाठक, विजय दत्त पिंटू, विजय कुमार, सौरभ राय,मोहन कुमार, दीपक वर्मा, अवधेश यादव, कृष्णा कुमार,अमन खान, राजेश प्रसाद, कौशल कुमार,सोनू कुमार,रफी समी, संजय, एवं अन्य पत्रकार सदस्य मौजूद थे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ