RANCHI,JHARKHAND#महिला कॉलेज के कर्मियों पर कारवाई का विरोध विधार्थियो द्वारा
झारखंड के राज्य राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैश ने राजधानी रांची के प्रतिष्ठित महिला कॉलेज की प्राचार्य समसुंन नेहार सहित तीन अनुबंधित कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया!
जिसका कॉलेज की छात्राओ ने विरोध किया और कॉलेज से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक प्रदर्शन किया विधार्थियो ने उनके शिक्षको पर लगे आरोप को गलत बताया छात्राओ का कहना था आदेश वापिस लिया जाए और निलंबित कर्मियों को कॉलेज सेवा देने के लिए आदेश प्रदान किया जाए
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ