RANCHI,JHARKHAND#पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची के द्वारा आज दिनांक 13.01.23 को समय 01:30 बजे अप0 में मैक्लुस्कीगंज थाना अंतर्गत Dream Destination McCluskiegung स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त अपराध गोष्टी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओ0पी0, प्रभारी उपस्थित हुए ।
गोष्टी के प्रारंभ मे ****क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष * को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया जिसके लिए सभी को धन्यवाद दिया गया, साथ ही सभी को आगामी * 26 जनवरी * को देखते हुए ग्रामीण थाना क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थान बदल-बदल कर एंटी क्राइम चेकिंग करने तथा अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
साथ ही पर्यटन स्थलों पर अभी भी पर्यटक घूमने हेतु आ रहे हैं जिसे देखते हुए विशेष निगरानी रखने हेतु अपने-अपने थाना से पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया
विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:- अपराध नियंत्रण में-----:: विगत 5 से 10 वर्षों से लंबित विशेष एवं अविशेेष कुल 173 कांडों का निष्पादन दिनांक 31/12/22 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 145 कांडों का निष्पादन हो चुका है शेष बचे 28 कांडों का निष्पादन समय पर करने, हेतु सभी को दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही पिछले 02 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी, C.C.T.N.S-IIF 2 FORM को समय पर अपलोड करने-----अनुसंधान नियंत्रण में यू0डी0 कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
गोष्टी के उपरांत वैसे पुलिस पदाधिकारी जिन्होंने पिछले महीना में विशेष कांडों के उद्भेदन में महत्वपूर्ण निभाने तथा दिनांक 12/01/23 को बुढ़मू थाना अंतर्गत चेनगड़ा गांव के लुकिया गड़ा जंगल में टीपीसी के नक्सलियों एवं पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में महत्वपूर्ण भूमिका वाले निम्नांकित पुलिस पदाधिकारी/पुलिसकर्मी
1. श्री अनिमेष नैथानी, पुलिस उपाधीक्षक खलारी, 2.पु0नि0 सपन कुमार महथा, थाना प्रभारी रातु रांची, 3. पुoअoनिo कृष्ण कुमार थाना प्रभारी ठाकुरगांव 4. पुु०अ०नि०कमलेश कुमार राय थाना प्रभारी बुढ़मू, 5. पुoअoनिo रंजय कुमार थाना प्रभारी चान्हो , 6. पुoअoनिo दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, तमाड़, 7. पुoअoनिo मनीष कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, बेड़ो, 8. आरक्षी 3550 प्रवीण तिवारी 9. आरक्षी 3625 कृष्णा उरांव 10. आरक्षी 1669 विनय टेटे एवं 11.चा0आ0 3368 सुरेश मुण्डरी, QRT Team को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया।
अंत में राष्ट्रीय गान गाकर बैठक को समाप्त किया गया।
By Madhu Sinha





0 टिप्पणियाँ