ROURKELA,ODISHA#राउरकेला के बिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बुडेलजोड़ के स्थानीय निवासी 65 वर्षीय बांडे ओरम नामक व्यक्ति को जहरीली सांप काटने की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बांडे बुधवार के दिन खेत में गिरे पेड़ को काटने के लिए निकला था किंतु वो जब रात हो जाने के बाद भी घर वापस नहीं आया तो घर के सदस्यों ने ढूंढना चालू कीजा किंतु उसका पता नही लग पाया फिर दूसरे दिन गुरुवार की सुबह उसी खेत में घर के लोग ढूंढते ढूंढते पहुंचे तो पाया की वह वहां मूर्छित हालत में पड़ा हुआ है और उसकी मुंह से फेन आ रहा था, जिसके बाद परिजनों ने उसे बिसरा स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले कर गए जहा चिकत्सको ने उसे मृत घोषित कर दिए, उक्त वयक्ति के हाथ पर सांप काटने की निसान होने से मालूम होता है की किसी सांप के काटने से उसकी मृत्यु हुई होगी। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले कर उसे परीक्षण के लिए भेज दिया गया है शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा!
Report By Rajiv Kushwaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ