RANCHI,JHARKHAND#आज कांके प्रखंड के कोकडोरो पंचायत के द्वारा पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया!

 RANCHI,JHARKHAND#आज कांके  प्रखंड के कोकडोरो  पंचायत  के द्वारा पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया!

 जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में #रांची महानगर _अध्यक्ष _युवा_कांग्रेस के  जमील अख्तर स्थानीय पंचायत के मुखिया उज्जवल पहान फिरोज अंसारी पूर्व जिला परिषद मजीद अंसारी  उपस्थित हुए और विधिवत रूप से फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया !  

 जिसमें फाइनल मैच हुसीर  11 और इरबा  के बीच खेला गया जिसमें इरबा के टीम विजय हुआ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कलाम को दिया गया और दोनों टीम को फर्स्ट प्राइज 30000 और शील्ड दूसरा प्राइस 20000 और शील्ड देकर सम्मानित किया गया  सभी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई शुभकामनाएं देते हुए खेल को शुरू कराया !  

इस दौरान स्थानीय   इमरान अंसारी वारिस अंसारी रियाज अंसारी परवेज अंसारी मास्टर तबरेज अंसारी आदि के द्वारा यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है



By Madhu Sinha 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ