RANCHI,JHARKHAND#आज रांची के नवीन पुलिस लाइन में स्थित U C Jha Hall में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तत्वाधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें लंबित Passport के त्वरित निष्पादन के लिए रांची जिला पुलिस के सभी थानेदार/पुलिस निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

RANCHI,JHARKHAND#आज रांची के नवीन पुलिस लाइन में स्थित U C Jha Hall में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तत्वाधान में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें लंबित Passport के त्वरित निष्पादन के लिए रांची जिला पुलिस के सभी थानेदार/पुलिस निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पासपोर्ट वेरिफिकेशन मैं लगने वाले समय को कम करना था जिसके लिए M passport Police App के बारे में सभी को जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से पासपोर्ट ऑफिस संबंधित आवेदन को डायरेक्ट थाना को भेजा जाएगा और ऐप के माध्यम से वेरिफिकेशन कर 15 दिनो के अंदर पासपोर्ट ऑफिस को वापस कर दिया जाएगा।

    कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नौशाद आलम, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुश्री मनिता के (I.F.S.) के साथ पूरी टीम एवं DSP HQ 01, श्री नीरज कुमार,DSP Cyber श्रीमती यशोधरा ,विभिन्न थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक सहित सार्जेंट मेजर अभिनव कुमार, सुबोध गुप्ता उपस्थित थे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ