RANCHI,JHARKHAND#आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के जन्मदिन के अवसर पर महुआ मांझी फैंस क्लब ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, समेत शहर के नागरिकों ने मिलकर उनके आवास पर उनका जन्मदिन मनाया।
सभी ने मिलकर भगवान से उनके तथा राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की तथा झारखंडवासियों की आवाज को देश की सबसे बड़ी सदन में उठाने तथा इसी तरह उन्नति के रास्ते पर लगातार अग्रसर रहने और उनकी दीर्घायु की कामना की।
इस मौके पर माननीय सांसद को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री रजनाथ सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन,केंद्रिय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ,,मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी , मंत्री सत्यानंद भोक्ता, टाटा स्टील द्वारा आयोजित झारखंड लिटरेसी मीट में देश के मशहूर शायर, लेखक स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर, प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, टाटा स्टील के चाणक्य चौधरी, लेखक और कवि अनुज गुरु, जेसिंता केरकेट्टा, पत्रकार सौरभ राय,रांची के लगभग 25 पार्षदों समेत कई लोगों के द्वारा जन्मदिन की बधाई दी गई।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला समिति की टीम, महिला मोर्चा, छात्र मोर्चा, सहित इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, अश्वनी शर्मा, हेमलाल मेहता, नंद किशोर सिंह चंदेल,बुधिजीवि मंच के महासचिव शैंकी सिंह, मंटू पाण्डे,अब्दुल्ला हबीब, रोमा सरकार , संध्या गुड़िया, अनन्या मुखर्जी, अबूजर गफारी, शाहिद रहमान, समर इमाम, मीर वसीम, गायत्री शर्मा,रीना वर्मा, राधा हेमरोम, अंजलि ,धीरज, सिद्धांत, सुषमा बरदेवा, समेत कई लोग मौजूद थे।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ