GORAKHPUR,UP#संत झूलेलाल वार्ड का होगा समुचित विकास - ओ.पी. यादव

 GORAKHPUR,UP#संत झूलेलाल वार्ड का होगा समुचित विकास - ओ.पी. यादव

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 74 संत झूलेलाल के पार्षद पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि वार्ड का समुचित विकास होगा।

 वार्ड संख्या 74 संत झूलेलाल के पार्षद पद के प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव ने अपने क्षेत्र में भ्रमण और जनता जनार्दन से मुलाकात के दौरान कहा कि संत झूलेलाल वार्ड में सड़क,नाली, पानी, विद्युत और बच्चों की शिक्षा के अलावा जो भी होगा उसका समुचित व्यवस्था किया जाएगा, जिससे इस वार्ड का समुचित विकास होगा।

 क्षेत्र में भ्रमण के समय  प्रभाकर द्विवेदी , अमित कुमार सिन्हा अधिवक्ता , बब्लु सिंह, अजय भारती, अध्या श्रीवास्तव,अग्रीव प्रजापति , श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, श्रीमती आरती देवी, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम, राम सिंह चौधरी, राधे प्रसाद, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद रमजान, गिरजाशंकर गुप्ता, नरेन्द्र नाथ, तारिक अली, श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, इकबाल अहमद, छेदी, अब्दुल खालिक, रोशन,रहमत अली, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ