DUMKA,JHARKHAND#*गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने करीब डेढ़ सौ मवेशियों को पकड़ किया सरैयाहाट थाना के हवाले*

 DUMKA,JHARKHAND#*गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने करीब डेढ़ सौ मवेशियों को पकड़ किया सरैयाहाट थाना के हवाले*

  सरैयाहाट दुमका 

दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के देवघर हँसडीहा मुख्य मार्ग पर  गोड्डा लोक सभा सांसद निशिकांत दुबे ने आज बुधवार की अहले सुबह करीब डेढ़ सौ की संख्या में मवेशियों को दो व्यक्तियों के साथ पकड़ा। मवेसी समेत दोनों ब्यक्ति मोईद्दीन, एवं अली अंसारी को सरैयाहाट पुलिस को सुपुर्द कर दिया। 

वहीं मामले को लेकर सरैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पकड़े गए मवेशियों को सरैयाहाट थाना लाया जा रहा है, मवेशियों की गिनती नहीं की गई है। वही संलिप्त 2 लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जब्त किये गये मवेशी वैध है या अवैध। 

सांसद के द्वारा ज़ब्त कराये मवेशियों को लेकर सरैयाहाट पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ