SANTKABIR NAGAR,UP#खेल प्रतियोगिता में बघौली के बच्चों ने दिखाया दमखम।

 SANTKABIR NAGAR,UP#खेल प्रतियोगिता में बघौली के बच्चों ने दिखाया दमखम। 

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

बघौली ब्लाक की बेसिक बाल खेलकूद प्रतियोगिता कांशीराम स्पोर्टस स्टेडियम में हुई। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि डा. सोनी सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल जरूरी है। प्राथमिक शिक्षक संघ बघौली ब्लाक अध्यक्ष जयभान चौधरी ने शिक्षकों के सहयोग की सराहना करते हुए बच्चों को हार-जीत नहीं खेल की भावना से बेहतर प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया। 

प्राथमिक बाल वर्ग की 50 मीटर दौड़ में भगवानपुर के राज प्रथम, बाहिलपार के विनय कुमार द्वितीय, सिहटीकर के महेश तृतीय रहे। 100 मीटर में बघौली के नदीम प्रथम, बकहा के सूर्यांस द्वितीय व पचेठी के राज तृतीय रहे। 200 मीटर में बाहिलपार के विनय कुमार प्रथम, जामडीह के संगम कुमार द्वितीय, पचपोखरी के अभिषेक तृतीय रहे। बालिक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में भगवानपुर की रीना प्रथम, बघौली के निरूपमा द्वितीय व बघौली की अर्चना तृतीय रही। 100 मीटर में रीना, निरूपमा, रोशनी, 200 मीटर में रीना, तान्या, अर्पिता, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में बखिरा धीरज, ढोढया के अनूप, बखिाा के सुधीर, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में देवापार की आरूषि, शिवबखरी की इतिला, देवापार की प्रतिभा, 200 मीटर में आरूषि चौधरी, रंजना व प्रतिभा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मुग्ध किया।

संगीता सिंह, रेनू चौधरी, शम्स तरन्नुम, कौसर शमीम, अनिल सिंह, कन्हैया लाल, रामअधीन, नंदिता, वंदना सिंह, प्रतिभा सिंह, ममता, गीतांजलि, योगिता भारती, अनवारूल हक, सदरे आलम, छोटेलाल, सुधीर सिंह, लालबहादुर राय, अनूप राय, अमिताभ विश्वकर्मा, अब्दुल, उमेश कुमार, रामदरश, रजनीश चंद्र, अमरेश कुमार आदि मौजूद रहे। 

 


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ