LUCKNOW,UP#निशा हेल्थ केयर क्लीनिक का शुभारंभ अमीनाबाद लखनऊ में हुआ।

 LUCKNOW,UP#निशा हेल्थ केयर क्लीनिक का शुभारंभ अमीनाबाद लखनऊ में हुआ। 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

जिसमे मुख्य अतिथि रहे डॉ. राज ब्रह्म भट्ट सेक्सोलॉजिस्ट। इस अवसर पर  डायरेक्टर डॉक्टर एम. एस. सिद्दीकी ने कहा की सेक्स एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोग या तो शर्मा कर चुप्पी साध लेते हैं।

और कई लोग इस शब्द को मुंह से निकलने पर भी नाराज हो जाते हैं, पर सेक्स संबंधी समस्याएं आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं। आज की अस्त-व्यस्त जीवन शैली और उचित खान-पान के अभाव के कारण भी बहुत से लोग विभिन्न सेक्स समस्याओं से पीड़ित हैं।

यदि आप  सेक्स-समस्याओं और निः संतानता की समस्या से परेशान और हताश हैं तो  निशा हेल्थ केयर क्लीनिक अमीनाबाद  में मौजूद डॉ. एम. एस. सिद्धिकी एव डॉ. रूबी सिद्धिकी आपको यौन समस्याओं से संबधित  बेहतरीन इलाज उपलब्ध करा रहा है।

साथ ही शुगर की पाठशाला का भी आयोजन किया जाता रहेगा। विश्वसनीय चिकित्सा द्वारा किफायती दाम में बेस्ट ट्रीटमेंट उपलब्ध है।

यह क्लीनिक निराश लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है । इस अवसर पर डॉ. उस्मानी, राकेश कुमार, सुभाष चंद्र, लवलेश कुमार, अखलाक, जसीम आदि मौजूद रहे।



Report By Ali Chand (Lucknow, Uttar Pradesh)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ