SANTKABIR NAGAR,UP#विधायक डॉ अय्यूब का शोक सन्तिप्त परिवारों से मुलाक़ात।
संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश।
बसडीला में मरहूम नाज़िम ज़िआउल हक़ साहेब के घर उनके भाई से मिलकर अपना दुःख व्यक्त किया ,सोमवार हार्ट अटैक से अचानक उनकी मृत्यु हो गयी। रक्शा कला में नवयुवक की गाडी से हुए दुर्घटना उपरांत उसकी मृत्यु पश्चात परिवार से मिले और गहरा दुःख प्रकट किया।
बिगरा में राजू प्रधान के भतीजे की सड़क दुर्घटना उपरान्त सहारा हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज मृत्यु की खबर पाकर उनसे मिलने और अपना दुःख प्रकट करने उनके भी घर गए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वकीउद्दीन भाई , जिला उपाध्यक्ष शहज़ाद भाई , इल्यास भाई , अहमदुल्लाह भाई , कलीमुल्लाह भाई , यासिर निज़ाम आदि भी उपस्थित रहें।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ