KANPUR,UP#अग्निवीर बनने के लिए आबिद बना आकाश पुलिस ने दबोचा

 KANPUR,UP#अग्निवीर बनने के लिए आबिद बना आकाश पुलिस ने दबोचा

कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना अरमापुर क्षेत्र में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में एक युवक ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर भर्ती होने का प्रयास किया। अलीगढ़ का रहने वाला आबिद कानपुर का आकाश बनकर अग्निवीर बनने का प्रयास कर रहा था। रिक्रूटिंग कमेटी के कर्नल द्वारा मामला पकड़े जाने पर आबिद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है। 09.11.2022 को थाना अरमापुर क्षेत्र के अर्मापुर इस्टेट में चल रही अग्निवीर सैनिक भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारिरिक दक्षता परीक्षा दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की सैनिक भर्ती बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित प्रमाण पत्रो की जाँच में एक अभ्यर्थी जिसका वास्तविक नाम आबिद खान पुत्र अनीश खान निवासी ग्राम दूदमां थाना पाली मुकीमपुर अतरौली जनपद अलीगढ़ है। आबिद ने कानपुर नगर सेन्टर पर भर्ती होने के लिए आकाश पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम अमौर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर के नाम का प्रमाणपत्र व अन्य प्रपत्र बनवाये है जो कि फर्जी पाया गये है। जिसके सम्बन्ध में अध्यक्ष सैनिक भर्ती बोर्ड हेड क्वार्टर लखनऊ द्वारा विधिक कार्यवाही हेतु तहरीर एवं फर्जी अभ्यर्थी को थाना अरमापुर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। थाना अरमापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 38/2022 धारा 419, 420, 467,468,471 भा0द0वि० का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ