SANTKABIR NAGAR,UP#सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक 17 को। ब्लाक सभागार में आयोजित होने वाली बैठक मे तैयार होगा विकास कार्यक्रमों का खाका

 SANTKABIR NAGAR,UP#सेमरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक 17 को। 

ब्लाक सभागार में आयोजित होने वाली बैठक मे तैयार होगा विकास कार्यक्रमों का खाका 

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

संतकबीर नगर जिले के क्षेत्रपंचायत सेमरियावां प्रमुख मजहरुन निशा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि कई बार ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक प्रस्तावित /आहूत होने के बाद भी कतिपय कारणों से बैठक नहीं हो पाई l इसी क्रम में पुनः 17 नवंबर को ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गई है l

ब्लॉक प्रमुख मजहरुन निशा ने सेमरियहवा ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के शतप्रतिशत उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की गई है ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराया जा सके एवं सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच सके।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ