RANCHI,JHARKHAND#*प्रदीप मिर्धा सर्वसम्मति से चुने गए महापौर प्रत्याशी।*
आज दिनांक 20-11-2022 दिन रविवार को हतमा मौजा के सभी गांवों के गणमान्य लोगों सहित ग्राम वासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक समाज सेवी श्री सुकरा मुण्डा की अध्यक्षता में हतमा मण्डाटाण्ड में नगर निकाय चुनाव में वार्ड नंबर दो के पार्षद प्रत्याशी एवं राँची नगरनिगम के महापौर प्रत्याशी के लिए किया गया।
बैठक में महापौर प्रत्याशी के लिए प्रस्ताव मांगा गया जिसमें एक मात्र श्री प्रदीप मिर्धा का नाम आने से सर्वसम्मति से महापौर प्रत्याशी बनाए गए। हतमा मौजा के लोगों ने कहा कि प्रदीप मिर्धा जी पिछले 14 वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए काम कर रहे हैं अतः इन्हें जिताकर महापौर बनाया जाय तो राँची नगरनिगम में एक बेहतर महापौर सावित होंगे। वहीं वार्ड नंबर दो के पार्षद प्रत्याशी के चार नाम क्रमशः सविता कच्छप, सरिता कुजुर हेम्ब्रोम, विमला टोप्पो एवं पिक्कु टोप्पो का नाम आया जिसमें किसी एक में सहमति नहीं बन पाई । गुप्त मतदान कराने की कोशिश की गई पर नहीं हो पाया। अन्त में एक बार निर्णायक मंडली बनाकर सहमति बनाने की कोशिश की गई पर सहमति नहीं बनने से और एक बैठक अगले रविवार को बुलाई गई है। बैठक का संचालन डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से जगत मिर्धा, कृष्णा भगत, वीरेन्द्र सिंह, निरंजन पासवान, अमित कश्यप, लक्ष्मण राम, बसंत उराँव, कोलाहा लोहरा, संतोष राम, नन्दु टोप्पो, सामुयल राम, छोटू पहान, आशीष खलखो, आशीष टोप्पो, अन्थोनी सांगा, अजय उराँव, विकेश उराँव, संदीप खलखो, राहुल उराँव, सुमन पहान, प्रेम मिर्धा, दीपक लोहरा, सुबोध राम, गोपाल भुटकुवंर, पप्पु, वीरेन्द्र मिंज, दीलिप टोप्पो, बजरंग हेम्ब्रोम, सुमित हेम्ब्रोम, रोहित मुण्डा, अभिषेक, अजय कुमा, दीलिप मिर्धा, किशोर मुण्डा, पंचम मिर्धा, सोहराय मिर्धा, राजेन मिर्धा, छोटू मिर्धा, सुमन मुण्डा, कंचन मुण्डा, अभिषेक हेम्ब्रोम, संजय तिर्की, राजु तिर्की, सोमा तिर्की, विजय पासवान, प्रकाश टोप्पो, रोहित टोप्पो, विक्की तिर्की, रामेश्वर कुजुर, अनुज मिर्धा, बबलु मिर्धा, लक्ष्मण उराँव, संजय उराँव, रंजन टोप्पो, बलवीर मुण्डा, अजय मिर्धा, सुरज मिर्धा, पवन कुमार नाग, राजु मुण्डा, विशाल कुमार सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ