RANCHI,JHARKHAND#रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार की शाम को चान्हो थाना का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रंजय कुमार से थाना से संबंधित कांडों की जानकारी ली. साथ ही पांच वर्षों से अधिक पुराने लंबित कांडों की समीक्षा भी की. साथ ही ऐसे केश को निष्पादन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
शाम करीब साढ़े सात बजे चान्हो थाना पहुंचे ग्रामीण एसपी ने थाना प्रभारी को क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित कर करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, अपराध पर अंकुश लगाने व लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाने सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कई अन्य दिशा निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्या भी सुनी और चान्हो थाना के निर्माणाधीन भवन का जायजा भी लिया .
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ