PATNA,BIHAR#रोहतास के सासाराम के रहने वाले श्यामानंद ने मैट्रिक्स फाइट नाइट 10 में जीत हासिल कर बिहार के साथ साथ देश का नाम रौशन किया है आज वो पटना पहुचे और माँ शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान और माँ शीतला को नमन किया

PATNA,BIHAR#रोहतास के सासाराम के रहने वाले श्यामानंद ने मैट्रिक्स फाइट नाइट 10 में जीत हासिल कर  बिहार के साथ साथ देश का नाम रौशन किया है आज वो पटना पहुचे और माँ शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान और माँ शीतला को नमन किया

 इस मौके पर बिहार कैडर के लोकप्रिय आई पी एस श्री विकास वैभव के द्वारा चलाया जा रहा है अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार  के पटना  चैप्टर के सक्रिय सदस्य कृष्णा कुमार,, बाबु भाई,, यश उपाध्याय,, राहुल कुमार,,सुनील कुमार,, राजीव कुमार द्वारा उन्हें अंगबस्त्र द्वारा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया,, इस अवसर पर उन्होने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड ने भारत को T 20 टूर्नामेंट में हराया था जिसका बदला मैंने इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर ले लिया है।।

उन्होने युवाओं को संघर्ष कर अपना मुकाम हासिल करने के लिए भी प्रेरित किए ।।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ