GORAKHPUR,UP#मदरसाअरबिया अंसारिया इमदादुल उलूम के शताब्दी वर्ष उत्सव के अवसर पर आयोजित हुआ तीन दिवसीय इजलास ए आम एवं दस्तारबंदी।
42 बच्चों की हुई दस्तारबंदी- प्रधानाध्यापक।
अरबी और संस्कृत भाषा में काफी हद तक समानता है-मौलाना अब्दुल्लाह सालीम कमर चतुर्वेदी
महानगर स्थित मदरसा अरबिया अंसारियां इमदादुल उलूम पिपरापुर गोरखपुर की शताब्दी उत्सव के अवसर पर आयोजित हुआ तीन दिवसीय इजलास ए आम एवं दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन पिपरापुर गोरखपुर में हुआ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध मुस्लिम धर्मगुरु एवं वेदों के ज्ञाता मौलाना अब्दुल्लाह सालीम कमर चतुर्वेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि अरबी और संस्कृत भाषाओं में काफी हद तक समानता दिखाई देती है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने धर्म गुरुओं के साथ-साथ अन्य धर्म के धर्म गुरुओं का भी आदर और सम्मान करना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने जलसे से खिताब करते हुए कहा कि यदि सरकार मदरसों के उत्थान करने के लिए मदरसे का सर्वे करा रही है तो यह सराहना करने योग्य है और अगर इसका कोई और उद्देश है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जो एक ईश्वर बाद और मानवता का धर्म है संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसे के विद्यार्थियों ने हमेशा आधुनिक समाज में योगदान दिया है
Report By Seraj Ahmad Quraishi (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ