DUMKA,JHARKHAND#सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक ने किया परिसंपत्तियों का वितरण।

 DUMKA,JHARKHAND#सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक ने किया 

परिसंपत्तियों का वितरण।

हंसडीहा सरैयाहाट 

सरैयाहाट  प्रखंड के    बभनखेता व बनियारा  पंचायत में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां  बभ नखेता शिविर में देर शाम तक 550 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सर्वधिक 179 आवेदन मुख्यमंत्री पशुधन योजना के प्राप्त हुए। वहीं बनियारा पंचायत में कुल 504 आवेदन प्राप्त हुए वहां भी सर्वधिक 222 आवेदन मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए प्राप्त हुए। 

शिविर में  सौ से अधिक आवेदनों की तत्काल स्वीकृति प्रदान की गई।

वहीं शिविरों में  क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव भी  

 पहुँचे जहां उन्होंने लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

साथ ही लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया,उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है।किसानों को केसीसी कार्ड से आच्छादित किया जा रहा है।मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार से जोड़ने के साथ साथ कई विभिन्न योजना संचालित किए गए हैं।मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़कर नव युवाओ को व्यसाय के लिए अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मौके पर जीप सदस्य राधिका देवी बीडीओ दयानंद जायसवाल, बीपीओ सुलेमान हांसदा, रवि प्रकाश, मुखिया पूनम टुड्डू, विनोद मुर्मू, पंसस इंदु देवी,अखिलेश दास,अशोक यादव, दीपक कुमार, बिनोद यादव,कृष्णा दास, सिहित अन्य लोग मौजूद थे।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ