DUMKA,JHARKHAND#*हँसडीहा एवं धनवे पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्बार शिविर के बिभिन्न स्टालों में उमड़ी भीड़*
शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हँसडीहा एवं धनवे पंचायत में आपकी योजना ,आपकी सरकार ,आपके द्बार शिविर में बिभिन्न विभाग के शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़ । जिसमे सबसे ज्यादा भीड़ पशुधन एवं पेंशन देखे गए।दोनों पंचायतों के शिविर में ऑनलाइन आवेदन के लिए लम्बी लाइन देखने को मिली ।
मुख्य अतिथि जिले के सिविल न्यायाधीश ब्यवहार न्यायालय दुमका विश्वनाथ भगत जी भी पहुँचे शिवीर।
मोके पर शिविर में मौजूद रहे जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, जिला परिषद सदस्य राधिका देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानन्द जायसवाल, हँसडीहा पंचायत की मुखिया आशा हेमब्रम, धनवे पंचायत के मुखिया रसिक लाल, एवं दोनों पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक एवं प्रखंड के अन्य कर्मी शिविर में तैनात रहे ।
हँसडीहा और धनवे पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अगुआई में आयोजित शिविर में खबर लिखने तक 330 ऑनलाइन आवेदन पड़ा ।
सिविल न्यायाधीश के हाथों कई बृद्ध को कंबल और आवास के कई लाभुकों को ताला चाभी और मोके पर पेंशन के लाभुकों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल के द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं और अधिकार के बारे में बारीकी से जनता को समझाया। दोनों पंचायतो में बिभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे ।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ