DUMKA,JHARKHAND#*बैठक के दौरान पानी तक नसीब नहीं, जन प्रतिनिधियों में आक्रोश*
सरैयाहाट
सरैयाहाट प्रखंड मे प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है।
यहां बता दें कि आज मंगलवार को बीज वितरण को लेकर ज़न प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ का एक बैठक आयोजित किया गया था जिसमें बीडीओ के नहीं पहुंचने पर ज़न प्रतिनिधियों ने बीडीओ दयानंद जायसवाल पर मनमानी का आरोप लगाया है।
मामले को लेकर ज़न प्रतिनिधि जिला पार्षद सुलेखा कुमारी, राधिका देवी, व बाल मुकुंद यादव, प्रमुख ललिता हेम्ब्रम, उप प्रमुख सोनी देवी सहित अन्य ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बीज वितरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था तथा और कई अन्य निर्णय लिया जाना था परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के बैठक में शामिल नहीं होने के कारण कार्य बाधित हुआ और जन उपयोगी निर्णय नहीं लिया जा सका,साथ ही सभागार कक्ष की साफ़ सफाई, पेयजल की व्यवस्था, एवं शौचालय में पानी की घोर कमी का सामना करना पड़ा।
वहीं ज़न प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य शमीन अंसारी ने कहा कि बीडीओ के व्यवहार से ज़न प्रतिनिधियों में काफी नाराजगी है।
कहा बैठक के दौरान सम्मान मिलना तो दूर, वहीं पानी तक नसीब नहीं हुआ।
वहीं बैठक में ज़न प्रतिनिधियों ने बीज वितरण में हर किसान लाभान्वित हो इसका प्रावधान होना चाहिए, बीज हेतु किसान का निबंधन के पाश्चात्य एक सप्ताह के दौरान बीज वितरण होना चाहिए, बैठक के आवश्यक रूप से पत्रकारों को आमंत्रित करने की भी माँग किया, ताकि समय पर सूचना प्रकाशित किया जा सके।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ