RANCHI,JHARKHAND#*धनतेरस के दिन देश के युवाओं पर नौकरियों की बरसात .....दीपक प्रकाश*
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार,युवाओं को दी शुभकामनाएं*
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज धनतेरस के दिन देश के 75हजार 226युवाओं को विभिन्न विभागों एवम मंत्रालयों में दी गई सरकारी नौकरियों केलिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए युवाओं को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में ऐतिहासिक दिन है। एक तरफ धनतेरस के अवसर पर लोग माता लक्ष्मी एवम भगवान धन्वंतरि से धन एवम आरोग्य की कामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आज 75हजार 226युवाओं के घरों में सरकारी नौकरियों की बरसात हुई है। प्रधानमंत्री जी ने आज एक साथ विभिन्न विभागों एवम मंत्रालयों में नियुक्ति पत्र वितरण किया है।
उन्होंने कहा कि आनेवाले 2023तक देश के 10लाख नौजवानों को केंद्र सरकार विभिन्न विभागों में नौकरियां देने की तैयारी में जुट गई है। इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
श्री प्रकाश ने कहा आज देश का नौजवान हर क्षेत्र में अवसर का लाभ उठा रहा। स्टार्टअप के माध्यम से आज लाखों युवा नौकरी दाता बनकर उभरे हैं। अब स्टार्टअप का दायरा कृषि ,पशुपालन, फिशरीज ,जैसे अनेक ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लोगों के प्रमुखता से सामने आ रहे।
उन्होंने युवाओं के आशाओं आकांक्षाओं के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराने केलिए प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ