RANCHI,JHARKHAND#*मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू ने किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, कहा-असुरी शक्ति को नष्ट करने का बल दे मां*
*श्री दुर्गा पूजा समिति, भुतहा तलाब यह पूजा पंडाल पिछले 1926 से बनती आ रही है. राज्य में हर तरफ नवरात्री की धूम मची हुई है. सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है. ऐसे में अब विभिन्न पूजा पंडालो का उद्घाटन होना भी शुरू हो चूका है. रविवार को सुबह जिले के दुर्गा पूजा समिति, भुतहा तलाब के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन हुआ.
उद्घाटन समरोह को सबोधित करते हुए संजय सिंह नें कहा की शक्ति की अधिषष्ठी मां दुर्गा हमेशा से दुष्टों का नाश करती आई है.अध्यक्ष उमंग सुल्तानिया नें अपने सबोधन में कहां की हिन्दू धर्म के शास्त्रों में उल्लेख है की हम अपने सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना पुरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए.*
*उद्घाटन में समिति के मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू जी,वरिष्ठ संरक्षक उदय साहू,वरिष्ठ अतिथि श्री अजय नाथ सहदेव अध्यक्ष उमंग सुल्तानिया, महा मंत्री रूद्र प्रताप सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष राहुल सिंह, आयोजक संजय सिंह(लल्लू),मनीष सेठी, रवि कुमार पिंकू, गोपल पारीक नें सयुक्त रूप से फीता काट और दीप प्रज्वलित कर दिया.*
*उद्घाटन समारोह में संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य प्राथमेश अग्रवाल,रामनाथ अग्रवाल, दया मनती देवी, श्याम अग्रवाल, रस्मी अग्रवाल, कुमुद अग्रवाल, बेधनाथ अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, भोलू अग्रवाल, वनीषा अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, हानू अग्रवाल, अमित किशोर, बम बम गुप्ता,शशि रंजन सिन्हा,राजू अग्रवाल,संजय सिंह लल्लू, विनय सिंह, बबलू वर्मा, नमन भारतीय,करण सिंह, मोहित रजक,शशांक शर्मा, शिव किशोर शर्मा, आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरव रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा आदी उपस्थित थे।*
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha





0 टिप्पणियाँ