RANCHI,JHARKHAND#आज पूजा पंडाल का शुभारंभ विधायक सी पी सिंह सांसद संजय सेठ श्री मति सुनीता देवी पूर्व पार्षद कुणाल आजमानी दिलीप सोनीद्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया !

 RANCHI,JHARKHAND#आज पूजा पंडाल का शुभारंभ विधायक सी पी सिंह सांसद संजय सेठ  श्री मति सुनीता देवी पूर्व पार्षद  कुणाल आजमानी दिलीप सोनीद्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया !

विशाल क्लब दुर्गा समिति का गठन इस प्रकार  हुआ 1972 में फुटबॉल टीम का गठन हुआ था जिसमें चमरा राम देवी  स्वर्गीय निषाद सीताराम विश्वकर्मा अशोक निषाद डोमन निषाद नंदलाल निषाद सीताराम विश्वकर्मा रामदास विश्वकर्मा रामदास लोहरा मुनि लाल निषाद प्रहलाद निषाद कुलदीप सिंह राम गोपाल विश्वकर्मा सुबोध विश्वकर्मा कृष्ण देव ठाकुर नरेश ठाकुर शामिल थे फुटबॉल में अनेकों प्रतियोगिता जीते  फुटबाल के मैदान में1977 में  मल्लाह टोली में दुर्गा पूजा  करने का निर्णय लिया जिसमें मुख्य रूप से  स्वर्गीय चमरा राम देवी निषाद राम गोपाल विश्वकर्मा ढुल्ली निषाद सुबोध विश्वकर्मा अजय सिंह अशोक निषाद मुनि लाल निषाद सीताराम विश्वकर्मा ने शुभारंभ किया छोटे स्तर में और  1977 से पूजा शुरू हुआ जिसमें मूर्तिकार सीताराम विश्वकर्मा थे जो विश्वकर्मा मंदिर में आकर मूर्ति बनाया करते थे अभीमूर्ति बनाने की जिम्मेदारी अजय पाल को है  पहले जगतगुरु विश्वकर्मा मंदिर में छोटी-छोटी १६एम एम फिल्म चलाई जाती थी और उससे एकत्रित राशियों को पूजा में उपयोग किया जाता था चंदन नगर  बंगाल से लाइट भी लगाया जाता था हावड़ा ब्रिज पूजा विशाल क्लब का चर्चित पूजा में रहा चलंत पूजा का भी आयोजन होते रहा है विशाल क्लब को अब दुर्गा पूजा आज आयोजन करने में काफी दिकत हो रहा है सभी जगह   बिजनेस मैन चंदा वितरण हेतु समिति बना लिए है चंदा की राशि काफी कम देता  है  उनसेपूजा होना संभव ही नहीं होगा !

आज पूजा पंडाल का शुभारंभ विधायक सी पी सिंह सांसद संजय सेठ  श्री मति सुनीता देवी पूर्व पार्षद  कुणाल आजमानी दिलीप सोनीद्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया !

इस अवसर पर  कार्यकर्म का संचालन विशाल क्लब दुर्गा पूजा के मुख्य संरक्षक शंकर प्रसाद ने किया कमिटी के अध्यक्ष मौसम निषाद ने कार्यकर्म की अध्यक्षता किए  शेखर प्रसाद ने अथिति को चुनरी से स्वागत किया पंडाल का सजावट विशाल क्लब के छोटे छोटे बच्चों ने किया है  शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा की मंदिर का रंग रोगन के बाद शुद्धिकरण के बाद दुर्गा पूजा के बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालू के लिए खोल दिया जायेगा


Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ