DUMKA,JHARKHAND#*दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखण्ड प्रमुख ने किया उद्घाटन*

 DUMKA,JHARKHAND#*दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखण्ड प्रमुख ने किया उद्घाटन*

 सरैयाहाट  प्रखंड क्षेत्र के माथा केशों पंचायत के  भतुरिया गांव में दो दिवसीय फुटबाल टूनामेंट  का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख ललीता मरांडी ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए फुटबाल में किक मारकर खेल का विधिवत शुभारंभ किया। 

जिसमे लतवेरवा वर्सेश और रा पा ज स्टार के बीच खेला गया कल   खिलाड़ियों के बिच प्राईज प्रमुख ललिता मरांडी के हाथों से वितरण कराया जाएगा।

वहीं कार्यक्रम को संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि  प्रमुख ललिता मरांडी  ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराने से एक दूसरे में प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस तरह का आयोजन से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है।  आयोजन की उन्होंने सराहना की।

 कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष देवलाल वेसरा जिला सचिव मुर्तजा अंसारी समिति सदस्य अमीन अंसारी बनारसी यादव शंभू हेंब्रम सनत हसदा नंदलाल हंसदा महेश  मण्डल एवं काफ़ी सख्या मे दर्शक एवं ग्रामीण मौजूद थे ।


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ