BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल ने प्रेरणा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली युवाओं को पुरस्कृत किया |

BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल ने प्रेरणा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली युवाओं को पुरस्कृत किया |

बोकारो | 7 अक्टूबर, 2022- ईएसएल स्टील लिमिटेड, अपनी सीएसआर गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में, ईएसएल की सीएसआर टीम ने प्रोजेक्ट प्रेरणा के अंतर्गत,एक  सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से प्रेरणा केंद्रों के शीर्ष दस छात्रों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने 2021-2022 में 'JAC Board' से मैट्रिक में उच्च अंक प्राप्त किए ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रवीश शर्मा ( चीफ ऑपरेटिंग अफसर, ईएसएल) और श्रीमती प्रतिमा दास (बीईओ,चास) उपस्थित थे।श्री आशीष रंजन (प्रमुख सीएसआर, ईआर और पीआर) ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को सैमसंग टैबलेट और सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया । ये टैबलेट डिजिटल लर्निंग के जरिए उनकी शिक्षा में मददगार साबित होंगे । आयोजन का लक्ष्य अन्य छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था ताकि वे भी अपनी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

श्री संतोष रवानी (मुखिया सियालजोरी पंचायत), रोहित रजक (मुखिया अलकुशा पंचायत), और रफीक आलम अंसारी (सरपंच चंदाहा पंचायत) ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और छात्रों को कड़ी मेहनत करने के  लिए प्रोत्साहित भी किया ।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ