SANTKABIR NAGAR,UP#अपने लक्ष्य के प्रति सजगता जरूरी - अर्जुन उपाध्याय
हीरालाल रामनिवास सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय दर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
हीरालाल रामनिवास सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद में शिशु शिक्षा समिति पक्की वांग गोरखपुर द्वारा आयोजित विद्यालय दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 7,30 बजे श्री मानश्रीश गोयल जी व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर राप्तीनगर गोरखपुर तथा प्रांतीय सेवा शिक्षा संयोजक श्री अर्जुन उपाध्याय जी का आगमन हुआ आप दोनों महानुभावों ने वंदना सभा में दीपप्रज्वलन और पुष्पार्चन कर वंदना सभा में सम्मिलित हुए और श्री अर्जुन उपाध्याय ने वंदना सभा में भैया बहनों को हमारा लक्ष्य विषय का बहुत ही सरल तरीके से बोध कराया विद्यालय दर्शन योजना के लिए बनाते गये प्रत्येक विन्दु के माध्यम से विद्यालय का सूक्ष्मातिसूक्ष्म क्रिया कलापों को देखें और मार्गदर्शन किये अंत में आचार्य परिवार के साथ परिचयात्मक वैठक किये आचार्य वंधुओं को संबोधित किये और जरुरी निर्देश दिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किये इस अवसर पर श्री जुग्गीलाल राम प्रताप पांडेय विनोद कुमार त्रिपाठी कृष्ण चन्द्र पाठक सोनिया पूजा सिंह मोनिका अग्रहरी गिरजेश तिवारी अभिषेक तिवारी सत्यप्रकाश ओझा सुग्रीव गुप्ता वृजेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ