RANCHI,JHARKHAND#राज्यपाल ने दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भारत बांग्लादेश सीरीज के लिए दी शुभकामनाएं

 RANCHI,JHARKHAND#राज्यपाल ने दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भारत बांग्लादेश सीरीज के लिए दी शुभकामनाएं

झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस ने आज भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों के T20 क्रिकेट सीरीज हेतु शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि झारखंड के सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ियों और झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सीरीज के आयोजन तथा राज्य में  दिव्यांगजन के खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव मदद दी जाएगी।

 विदित हो कि आज डीसीसीबीआई के अध्यक्ष मुकेश कंचन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में राज्यपाल से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में मुकेश कंचन के अलावे  टीम सार्थक , झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सरिता सिन्हा और संजुक्त सचिव डॉ पूजा सिन्हा ,खिलाड़ी– विजय कुमार महतो,  निशांत कुमार उपाध्याय ,वागीश त्रिपाठी , शौकत अली,  विशाल नायक शामिल थे। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के समक्ष अपनी बातों को रखा, जिसमें प्रमुख था झारखंड  दिव्यांगजन नीति के अनुसार खिलाड़ियों को  उचित मान-सम्मान।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ