RANCHI,JHARKHAND#रांची के कांके प्रखंड के अंतर्गत चामगुरू में खेत मे बिजली के तार गिरने से झिरका तिर्की का करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

RANCHI,JHARKHAND#रांची के कांके प्रखंड के अंतर्गत चामगुरू में खेत मे बिजली के तार गिरने से झिरका तिर्की का करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 घटनास्थल पर युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जमील अख्तर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांके क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही बहुत बढ़ी हुई है।

 पूर्व में भी यहां के ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को यहां की स्थिति से अवगत कराई गई थी, पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लेने से आज एक ग्रामीण की मौत हुई। पिछड़े 1 महीने के अंदर करंट लगने से कई लोगों के कान के क्षेत्र में मौत हुई है इससे साफ प्रतीत होता है कि बिजली विभाग की लापरवाही कितनी है।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ