RANCHI,JHARKHAND#माँ फाउंडेशन और रोटरी XISS के संयुक्त तत्वाधान में आज रांची के ग्रामीण इलाके पंचोली ग्राम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 RANCHI,JHARKHAND#माँ फाउंडेशन और रोटरी XISS के संयुक्त तत्वाधान में आज रांची के ग्रामीण इलाके पंचोली ग्राम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर में डॉo सुमन दुबे , डॉo शुभम शेखर , डॉo हरेंद्र शर्मा , डॉo ओम कुमारी  ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।  लगभग 65 पराश्रित और ज़रूरतमंद ग्रामीणों को दवाइयां भी दी गयी। डॉo शुभम  शेखर ने ग्रामीणों को CPR और इमरजेंसी का महत्व बताया। डॉo शेखर ने यह भी बताया की किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की परिस्थिति के समय में मरीज को सही उपचार देने से मरीज को कैसे बचाया जा सकता है।  डॉo ओम कुमारी एवं डॉo सुमन दूबे ने उनको आश्वासन दिया कि आगे भी उनके लिए सुलभ रहेंगे। रोटरी XISS  के प्रेसिडेंट  श्री,आर्यन मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ