RANCHI,JHARKHAND#आज दिनांक 29/9/ 2022 को "छात्र युवा शक्ति" की बैठक बिहार क्लब में संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता छात्र युवा शक्ति के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष कुमार रोशन ने की । कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने किया एव धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष नितेश यादव ने किया ।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, विशिष्ट अतिथि रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत सहाय, राजीव रंजन प्रसाद, राजन वर्मा,कृष्णा सहाय, अमृत सिंह, आदि उपस्थित थे।
बैठक में वर्ष 2022 की दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया एवं दिशा निर्देश जारी किया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कुमार रोशन ने कहा कि छात्र युवा शक्ति के 500 कार्यकर्ता दुर्गा पूजा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालू की सेवा हेतु कार्य करेंगे। इस हेतु सहायता शिविर लगाया जाएगा
बैठक के दौरान ने जिला अध्यक्ष रोहित सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन के लिए युवाओं के साथ-साथ काफी संख्या में युवतियां और महिलाएं भी घर से बाहर निकलती हैं। इस दौरान सड़कों पर उमड़ी भीड़ को संतुलित करना भी एक बड़ी चुनौती होती है। इस दौरान युवतियों के साथ छींटाकशी करने वाले मनचलों एवं अफवाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर छात्र युवा शक्ति की पूरी तरह से नजर रहेगी। जिसको देखते हुए सभी पूजा पंडालों के अगल-बगल जगह-जगह पूजा समितियों को सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराने का निवेदन किया गया है जिससे मनचलों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
महानगर अध्यक्ष श्री नितेश यादव ने कहा कि पंडालों में बिजली के तारों से सजावट के दौरान स्पार्किंग होती रहती है अथवा पूर्णाहुति के दौरान भी अगलगी की संभावना बनी रहती है। जिसको देखते हुए सभी पूजा पंडालों पर आग बुझाने की भी पूर्ण रूप से व्यवस्था होनी चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि छात्र युवा शक्ति की एक पहल बेहद प्रशंसनीय है और इतने सैकड़ों युवाओं की ऊर्जा से हमें ऊर्जा मिलती है। मां के दर्शन हेतु किसी को तकलीफ ना हो इसलिए हर संभव मदद छात्र युवा शक्ति प्रशासन को करें। बंधु तिर्की जी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करना होगा। पूजा के दौरान सरकारी नियमों का पालन करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले समितियों को सम्मानित किया जाएगा।
पूजा के दौरान होने वाले सभी बिंदु पर विचार किया गया ,जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पूजा समितियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया।एवं पूरे राज्य भर में सभी पूजा पंडाल पुरे पारम्परिक विधि विधान से माँ दुर्गा की आराधना कर पूजा करने की अपील की ।
बैठक में मुख्य रुप से हिमांशु मिश्रा, ,सागर महतो, राहुल मुंडा, मुकेश सोनी, लक्ष्मीकांत, अनीश गुप्ता, अमित गुप्ता, अनंत झा, करण मल्होत्रा, शिवम तिवारी,शशि राज, अनिकेत चौरसिया, प्रदीप, सुमित,नीरज, रविंदर, प्रकाश ,आनंद, राजू, राहुल जोशी, अविनाश कवि, नितेश, भोलू मुंडा सहित सैकड़ों वॉलिंटियर उपस्थित रहे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ