RANCHI,JHARKHAND#*विकास के ओर निरंतर अग्रसर वार्ड 22*
आज दिनाँक 18 सितंबर 2022 को वार्ड पार्षद नाजिया असलम के द्वारा लेक रोड धोबी गली में प्राकलन राशि 12 लाख के लागत से रोड एवं नाली निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। साथ ही साथ लेक रोड छत्ता मस्जिद गली में सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया जिसकी प्राकलन राशि चार लाख सत्तर हजार मात्र है। आज के कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर स्थानीय निवासियों से अपने संबोधन में कहा कि आप सभी ने मेरे बाद मेरी हमसफ़र मेरी जीवन साथी नाजिया असलम का साथ अभी तक बखूबी निभाया है हर सुख दुख में हम सभी एक साथ खड़े रहे है, आगे भी इसी तरह से हमारा साथ बना रहे और वार्ड को विकसित करने में एक दूसरे के पूरक बन कर चले। आने वाले समय मे वार्ड 22 एक आधुनिक वार्ड की श्रेणी में प्रथम रहे इसका प्रयास हम सभी को मिलकर करने की जरूरत है।
नाजिया असलम ने कहा कि लेक रोड छत्ता मस्जिद के निवासियों के द्वारा काफी दिनों से सामुदायिक भवन बनाने की मांग की जा रही थी जो आज शिलान्यास के साथ ही उनकी मांग पूरी करते हुए भवन निर्माण का कार्य प्रगति के तरफ बढ़ चुकी है 3 महीनों के अंदर भवन का निर्माण हो जाये ऐसा मेरा सार्थक प्रयास रहेगा। आज के कार्यक्रम में स्थानीय निवासी तहेरिन पंचायत के सदर मो०शमीम,शक्ति सिंह, बाबा, संजय कुमार, मो०अकबर मुन्ना, मो०तौसीफ,शादाब खान,तारिक खान, मो०एहसान, मो०जावेद, टुनुल भाई,फिरोज अख्तर रेम्बो,असरफ अली,शमीम इस्लाम अकबर आदिल, बाबा संजय सिंह सोनू तौसीफ मोसिबुलसहित मुहल्ले के गण्यमान्य प्रबुद्ध लोग शामिल थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ