DUMKA,JHARKHAND#एसपी और एसडीओ आवास के समीप चर्च के पास अज्ञात अपराधियों ने छिनतई के दौरान पुलिस जवान को मारी गोली, गोली जवान के पैर में लगी, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी। जवान रामगढ़ थाना में पदस्थापित है।
दूमका।
सर चढ़ कर बोलने लगा अपराधी, अब पुलिस वाले भी नहीं सुरक्षित, कल रात दुमका जिला के रामगढ़ थाना मे सिपाही के पद पर कार्यरत सुजीत भूपाई पांच दिन की छुट्टी से अपने ड्यूटी पर वापस रामगढ़ थाना आ रहे थे जिसके साथ एस पी और एस डी ओ आवास के समीप चर्च के पास अज्ञात अपराधियों ने छिंनतई के दौरान पुलिस जवान सुजीत भूपाई को गोली मारी, गोली जवान के पैर मैं लगी, जवान अस्पताल भर्ती, जांच मे जुटी पुलिस।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ