DUMKA, JHARKHAND#*बढ़ने लगा चोरों का आतंक*
*घर का ताला तोड़ ले उड़े लाखो जेवरात और घरेलू सामान*
हँसडीहा सरैयाहाट
दुमका जिला के हँसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे पंचायत के बिशनपुर मोहल्ले के बीते रात सुधीर परिहत के घर का ताला तोड़ चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया।
मृत्युंजय कुमार
घटना की जानकारी सुधीर परिहत के पुत्र मृत्युनजय कुमार ने लिखित आवेदन दे कर हँसडीहा थाने को दी।
वही मृत्युनजय बताया की मेरे माता पिता और भाई तीनो
दिल्ली मे रहते है, और घर पर मैं और मेरी पत्नी रहती है,लेकिन उस रात हमलोग घर पर नहीं थे, पत्नी मैके गयी हुई थी और मैं दुमका मे था, घर मे ताला बंद था। घर मे मेरी माँ और पत्नी के जेवरात गोदरेज के लॉकर मे रखे थे, जिसे चोरों ने गोदरेज को तोड़ कर सारे जेवरात, कपड़े और एल ई डी टीवी , कांसा पीतल के बर्तन समेत कई और सामान की चोरो ने चोरी कर लिया ।
मृत्युनजय ने कहा की मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं मगर किसी जानकार ने ही घटना को अंजाम दिया है।
वही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand )
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ