BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल के कर्मचारियों ने मनाया विश्वकर्मा पूजा।

BOKARO,JHARKHAND#ईएसएल के कर्मचारियों ने मनाया विश्वकर्मा पूजा।

बोकारो। 17 सितम्बर, 2022 - ईएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों ने विश्वकर्मा पूजा को धूमधाम से मनाया । पूजा का आयोजन कंपनी के एचआर और एडमिन टीम द्वारा किया गया था, जिसमें भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियाँ प्लांट के 12 अलग-अलग स्थानों पर लगायीं गयी थी। यह दिवस भगवान् विश्वकर्मा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्हें दुनिया के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है।

मैथन फील्ड में आयोजित मुख्य पूजा गतिविधियों का नेतृत्व श्री अनृत मुखर्जी (निदेशक, केंद्रीय इंजीनियरिंग) और श्री सुनील कुमार (निदेशक, परियोजना) ने किया। कई अन्य अधिकारियों ने भी भगवन विश्वकर्मा की प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद माँगा। इनका साथ कंपनी के बाक़ी कर्मचारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी दिया। इसके अतरिक्त  सभी कार्यकर्ताओं  ने अपने औज़ारों का पूजन किया एवं सभी मशीनरी के प्रभावशाली संचालन के लिए प्रार्थना भी की।

प्रत्येक स्थल पर पूजा अच्छी तरह संपन्न हुई।  इस बीच, सभी ExCo सदस्यों ने विश्वकर्मा पूजा के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भेजीं। इनमें श्री रवीश शर्मा (सीओओ), श्री खिरोद कुमार बारिक (उप सीएचआरओ), श्री नितेश निराला (निदेशक, लौह और विद्युत), श्री रवि रंजन (निदेशक, इस्पात),श्री आशीष रंजन, हेड, सीएसआर, ईआर और पीआर, श्री कुंदन कर्ण (प्रमुख, एचआरबीपी), श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव (एचओडी, सिविल), और अन्य थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ