RANCHI,JHARKHAND#*मुस्लिम समाज मे बदलाव लाना मेरा मकसद - शिल्पी नेहा तिर्की**
आज दिनाँक 07/08/2022 को इलाही नगर (दीपाटोली) पुनदाग में इलाही नगर सेंट्रल कमेटी का स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता सह हटिया विधानसभा प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव,पूर्व वार्ड पार्षद सह-जे०एम०सी०सी के कार्यवाहक अध्यक्ष मो०असलम,पूर्व वार्ड पार्षद सह-जे०एम०सी०सी के संरक्षक मो०सलाउद्दीन संजू, वार्ड 35 के पार्षद झरी लिंडा,वार्ड 45 के पार्षद पप्पू गद्दी, वार्ड 44 के पार्षद फिरोज आलम, अमन यूथ सोसाइटी के कार्यवाहक सचिव नदीम इक़बाल,अन्जुमन इस्लामिया रांची के सचिव प्रत्याशी डॉ० तारिक हुसैन,मुख्य रूप से मंचासीन थे। मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मुस्लिम समाज को सेंट्रल कमिटी इलाही नगर में अपना प्रतिनिधित्व दे रही है कमिटी के लोग धन्यवाद के पात्र है, मैं आप सभी इलाही नगर वासियों से वादा करती हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय की हितों के बात हमेशा सदन के पटल पर उठाती रहूंगी। कांग्रेसी नेता अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि मैंने इलाही नगर को पलते हुए देखा है जो मेरे नजर के सामने बड़ा और जवान हुआ और अपने वजूद में आया है इस बस्ती को मैंने अपने उपमहापौर कार्यकाल के समय से विशेष स्थान दिया है जो दिल मे हमेशा जिंदा है आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी विधायक बनकर आया तो मै अकेला इलाही नगर के विकास के लिए पर्याप्त हूँ।देश और झारखंड में नफरत की राजीनीति को पनपने न दे आज हर मौके पर साम्प्रदायिकता हावी होते जा रही है जो हर समाज के लिए घातक है।इसको हावी होने न दे और स्थानीय और अपने लोगो के हाथों में अपना प्रतिनिधित्व दे।अपने वक्तव्य में मो०असलम ने कहा कि किसी समाज को बढ़ाने के लिए आपका कियादत करने वाला सही होना चाहिए,इसलिए आप अपना प्रतिनिधित्व उसे दे जो आपके विकास के बारे में सोचे,कमिटी के लोग आज स्थापना दिवस के मौके पर हम सभी को बुला कर सम्मान ही देना नही है बल्कि अच्छे विचारों का आदान प्रदान करने की सोच है जो विकास को गति दे सके।
पूर्व पार्षद सलाउद्दीन संजू ने कहा कि कमिटी के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से इलाही नगर बना है हमलोग यहाँ के लोगो की हर तरह से साथ दिए है और आगे भी देते रहेंगें जब विकास की बाते करे तो ये जरूर सोचे कि आपका प्रतिनिधित्व किसके हाथ मे देना है 10 जून की घटना बहुत ही दुखदायी है,इस सहादत को कभी भुलाया नही जा सकता,पार्षद पप्पू गद्दी ने कहा कि हमलोग वर्तमान में रांची नगर निगम के पार्षद है इलाही नगर के लिए हमलोग से जो उम्मीद आप सभी करते है उसको पूर्ण करने के लिए हम सभी पार्षद हमेशा तत्पर रहेंगे जब भी आप आवाज देंगे हम आपके साथ खड़े रहेंगे।डॉ तारिक हुसैन ने कहा कि आप सभी को इस एरिया में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ध्यान दे तो आपका विकास आप खुद कर सकते है इसलिए आप अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े और यही लोग देश और दुनिया के भविष्य तय करेंगे। वार्ड 35 के पार्षद झरी लिंडा ने कहा कि जब से मैं पार्षद बना हूँ तब से आपके साथ आपके हर सुख दुख में साथ रहा हूँ, मैं विश्वास के साथ कहता हूँ कि मेरे जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा इलाहीनगर के वासियों का रहा है इसलिए मेरा कर्त्तव्य है कि मैँ आपके विकास पर ज्यादा ध्यान दूँ। आज के कार्यक्रम को फिरोज जिलानी सहित मास्टर उस्मान साहब एवं अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।आज के कार्यक्रम का संचालन मो० जावेद ने किया कार्यक्रम की शुरुआत कमिटी के सदर जैनुल खान ने कमिटी के स्थापना से लेकर आज तक के कार्यकाल से अवगत कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव कलीम खान,अफजल खान,आफताब आलम,शमशेर खान,मोबिन अंसारी,सलीम कादरी,अलीबाक्स,मो०सोनू,मोहिउद्दीन, जुबैर अंसारी,इस्माइल अंसारी,मो०यूसुफ कादरी,अब्दुल हफीज, मो०इस्माइल, मकसूद आलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान था।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ