RANCHI,JHARKHAND#*भाजपा क चाल, चरित्र और नीयत में कुट-कुट कर नारी शोषण ही भरा है, भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को अविलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए : मुशताक आलम*
आज दिनांक 30 /8/2022 को रांची झामुमो जिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम के नेतृत्व में रिम्स का दौरा किया जिसमें पीड़िता गुमला निवासी सुनीता कुमारी जिसको रांची अशोक नगर में रहने वाली भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा अपने घर पर काम करने वाली नौकरानी को बुरी तरह से मारपीट कर गर्म छड़ से दागा गया एवं मल मूत्र भी पिलाया गया साथ ही जातिसूचक शब्दों से पड़ताड़ित भी लागातार किया जाता रहा।
झामुमो जिलाध्यक्ष श्री मुशताक आलम ने कहा कि जिस तरह से सुनिता को मारा गया है। समाज में उसके लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा क चाल, चरित्र और नीयत में कुट-कुट कर नारी शोषण ही भरा हुआ है। श्री आलम ने प्रशासन से कहा है कि भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को अविलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए उसकी जगह सभ्य समाज में नहीं काल कोठरी में है। उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि उनको हर हाल में न्याय मिलेगा। अपराधी कितना भी ताकतवर क्यों न हो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। मौके पर जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू जिला उपाध्यक्ष अश्विनि शर्मा, आफताब आलम, आदिल इमाम, मृत्युंजय सिंह, परवेज आलम, अब्दुल्ला हबीब, राकेश वर्मा, साहिल कुमार यादव, राहुल वर्मा आदि शामिल थे।
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ