RANCHI,JHARKHAND आज कांग्रेस भवन, रांची में अपराह्न 01ः05 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 गौरव वल्लभ ने संबोधित किया।

RANCHI,JHARKHAND आज कांग्रेस भवन, रांची में अपराह्न 01ः05 बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाता सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 गौरव वल्लभ ने संबोधित किया। 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, आभा सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह उपस्थित थीं।

संवाददाता सम्मेलन का मुख्य बिन्दु

- भाजपा के डीएनए में है आदिवासियों को अपमानित करना

- लोकतंत्र की सीरियल किलर बन गयी है भाजपा

आदिवासियों को अपमानित करना भाजपा के डीएनए में है. आदिवासी की बेटी के साथ भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर क्राइम किया है. भाजपा नेत्री ने आदिवासी बेटी सुनीता को बंधक बनाया, जीभ से घर का फर्श साफ करवाया, गर्म तवे से उसकी शरीर को दागा और तो और पेशाब तक पिलाया. इस प्रकार का जघन्य अपराध को करने वाली भाजपा नेत्री को पार्टी ने ष्बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओष् का प्रदेश संयोजक बनाया था.

दरअसल, आदिवासी भाई-बहनों के प्रति यही भाजपा की असल चाल-चरित्र व चेहरा है. हम देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मांग करते हैं कि वे इस मामले में पूरे देश के आदिवासियों से माफी मांगे. अमेजन की जंगलों में आग लगने पर ट्विट करने वाले पीएम आदिवासी बेटी की दरिंदगी पर चुप हैं. केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी चुप हैं. क्या यही आदिवासियों के प्रति आपके अच्छे दिन हैं ?

आदिवासी का बेटा या बेटी आगे बढ़े, भाजपा ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. एक ऐसा आदिवासी ( गुरुजी शिबू सोरेन ) जिसने अपनी पूरी जवानी और बुढ़ापा झारखंड आंदोलन को समर्पित कर दिया, आज उनका बेटा हेमंत सोरेन राज्य का सीएम बनकर राज्य की गरीब, आदिवासी, मज़दूर, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित व कमजोर जनता का नेतृत्व कर रहा तो भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा. भाजपा उस आदिवासी के बेटे को सीएम पद से हटाने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपना रही है. लेकिन एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि ये झारखंड सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, भगवान बिरसा मुंडा की धरती है, अपने खून से शौर्य गाथा लिखने वाले नायकों की धरती है. इस धरती से ही सबसे पहले स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हुई और आदिवासी वीरों ने अंग्रेजों को इसी धरती से मार कर भगाया था, और अब देश भर के आदिवासी अंग्रेजों की मुखबिरी करने वालों को भी भगायेंगे. अपने अपमान का बदला आदिवासी समाज 2024 के चुनावों में लेगा.

भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है

भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है. वह हर दिन बाबा भीम राव अंबेडकर के बनाए संविधान व संविधान की आत्मा में हर दिन छुरा घोंप रही है. सरकार बनाने के लिए ये किसी भी स्तर तक नीचे गिर सकती है.

भाजपा झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के मैंडेट का हरण करना चाह रही है, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकलेगा. जीत सच्चाई की होगी, झारखंड के सभी विधायक एकजुट हैं, सरकार को कोई खतरा नहीं है.


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ