PATNA,BIHAR#*मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन*।।

 PATNA,BIHAR#*मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन*।।

एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय   चंद्र वेंक्वेट हॉल, मलिया महादेव रोड महाराजगंज पटना सिटी में समाजसेवी चुन्नू चंद्रबंशी जी के नेतृत्व में भारत के मशहूर गायक  स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब के 42वे पुण्यतिथि पर उनकी  यादो में पटना के नामोचीन कलाकारों ने रफी साहब के  एक से बढ़कर एक गीतों को गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

देर रात इस कार्यक्रम में मोहन रफी,, विक्की कुमार,, हेमा श्री,, प्रेम कुमार शर्मा,, कपिल देव प्रसाद,, रीना श्री,, अशोक शर्मा,, मोहम्मद फहीम,, निलेश रंजन,, विकास सिंह,, एवम बहुत सारे कलाकारों के मुख्य अतिथि के रुप में आए हुए पटना सिटी के जाने माने समाजसेवी डॉक्टर अजय प्रकाश,, समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी,, पूर्व पार्षद विनोद कुमार गुप्ता,, होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक सन्तोष कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया गया।।

इस कार्यक्रमों को सफल पूर्वक बनाने में सहयोग करने के लिए अक्षय अनुपम,,अंजित शर्मा,, संजय कुमार,, धीरज कुमार,, बिन्नू कसेरा,, वीरेंद्र कुमार आदि ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया।।

इसके साथ ही प्रति वर्ष ख्याति प्राप्त कलाकार को यादों में  इस तरह की आयोजन करने के लिए सभी अतिथि,, कलाकार ने सहमति जताई है।।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ