KANPUR,UP#जमीयत उलेमा शहर कानपुर के पदाधिकारियों की पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात की

 KANPUR,UP#जमीयत उलेमा शहर कानपुर के पदाधिकारियों की पुलिस आयुक्त से मुलाक़ात की

कानपुर :- जमीयत उलेमा शहर कानपुर के नेतृत्व में निकलने वाले जुलूसे मुहम्मदी स0अ0व0 की तैयारियों के सिलसिले में जमीयत उलेमा शहर कानपुर के पदाधिकारियों पर आधारित एक प्रतिनिधिमण्डल ने नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां की क़यादत में आज पुलिस आयुक्त बी.पी.जोगदण्ड से मुलाक़ात की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने पुलिस आयुक्त को जुलूस के इतिहास, इसके रूट, रूट पर पड़ने वाले थानाक्षेत्रों , ज़िला प्रशासन की जानिब से मिलने वाले सहयोग और जमीयत उलेमा द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के बारे में बताया। , जहां पुलिस विभाग के सहयोग की बात आयेगी, सहयोग मिलेगा। जुलूस को किस तरह शांतिपूर्वक और बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया जाये और कहां-कहां समस्या पैदा हो सकती है, इस सम्बन्ध से सभी विभागों के साथ भी एक बैठक करके तैयारियां पूरी की जायेंगी, इसी के साथ जुलूस के रूट का सर्वे भी होगा ताकि किसी तरह की कोई कमी ना रह जाये। अन्त में वरिष्ठ सचिव जुबैर अहमद फारूक़ी ने कहा कि कमिश्नरेट लागू होने से पहले तक शहर के ज़िला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुलूस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते थे, लेकिन अब चूंकि शहर में कमिश्नरेट लागू हो चुका है और पुलिस आयुक्त के रूप में ज़िला स्तर पर पुलिस विभाग के प्रमुख आप हैं, इसलिये इस वर्ष आप डी.एम. साहब के साथ जुलूस में तशरीफ लाकर आखिरी नबी हज़रत मुहम्मद स0अ0व0 के नाम पर निकलने वाले जुलूस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करें, इस पर पुलिस कमिश्नर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह जुलूस को रवाना करने के लिये पहुंचे। प्रतिनिधिमण्डल में नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां और प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी के साथ नगर उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अकरम जामई, मौलाना नूरूद्दीन अहमद क़ासमी, वरिष्ठ सचिव जुबैर अहमद फा़रूक़ी, सचिव मौलाना अंसार अहमद जामई, क़ारी अब्दुल मुईद चौधरी, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, सादिक़ अमीन, मुहम्मद साद हातिम मौजूद थे।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ