KANPUR,UP#इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन

 KANPUR,UP#इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन  

कानपुर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन  आईएमए कानपुर के सेमिनार हॉल में किया गया।  पत्रकार वार्ता को आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र शुक्ला, वक्ता डॉ संजीव गुलाटी एम.डी डी.एम (नेफ्रोलॉजी) चेयरमैन नेफ्रोलॉजी फोर्टिस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एनसीआर, डॉ अर्चना भदौरिया चेयरपर्सन वैज्ञानिक सब कमेटी, डॉ देवज्योति देवराय सचिव आईएमए डॉ पल्लवी चौरसिया वैज्ञानिक सचिव ने संबोधित किया।

आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र शुक्ला ने आए हुए सभी पत्रकारों का स्वागत किया और बताया कि आज डॉ गिरधारी लाल मेमोरियल ओरेशन आयोजित किया गया है। डॉ गिरधारी लाल फैमिली फिजिसियन थे जो की बिरहाना रोड में प्रैक्टिस करते थे और गरीब मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे। ओरेशन का संचालन डॉ पल्लवी चौरसिया वैज्ञानिक सचिव आईएमए कानपुर ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ देवज्योति देवराय ने  दिया।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ