GORAKHPUR,UP#ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन ने दसवीं मोहर्रम के शाही जुलूस का किया इस्तेकबाल।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
ऑल इंडिया मानव अधिकार के केंद्रीय निर्देशन पर मोहर्रम की दसवीं के शाही जुलूस इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन अदनान फारूक अली शाह के साहबजादे अयान अली शाह का बक्शीपुर चौराहे पर इस्तेकबाल किया गया। ऑल इंडिया मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद ने बताया कि विगत तीन सौ से ज्यादा वर्षों से यह परंपरा रही है हर साल मोहर्रम विभिन्न मार्गो से होते हुए शाही जलूस अपने स्टेट मियां बाजार तक पहुंचता है और लोगों को भाई चारगी का संदेश देता है ऑल इण्डिया मानव अधिकार संगठन के मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने शाही जुलूस के मुख्य अतिथियों का इस्तेकबाल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया टीम के आए सभी पदाधिकारियों ने शाही जलूस के सभी साथियों को माला पहनाकर व पेयजल आदि देकर इस्तेकबाल किया।
इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मो रज़ी एवं मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन ने आए महानगर मीडिया प्रभारी तनवीर आलम ,फैसल अहमद,अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गुलाम सरवर ,राष्ट्रीय खिलाड़ी वसीम खान , कोच अंजुम तारिक,बदरुल हक,फ़ैज़ सरवर,अहमद जमाल,अधिवक्ता सुशील शर्मा, हरीश मिश्र, बी. डी. अंसारी, राजेंद्र निषाद राजेश पांडे राजू शर्मा मेहंदी हसन बद्र उल हक, एहतेशाम खान आदि मौजूद रहे।
Report By Rafi Ahmed Ansari (Gorakhpur, Uttar Pradesh)
By Madhu Sinha


0 टिप्पणियाँ