DUMKA,JHARKHAND#*ब्रेकर पर बाइक सवार ने संतुलन खोया, रेफर*
हंसडीहा
हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव के समीप सोमवार देर रात बाइक दुर्घटना होने से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बांका जिले के थाना क्षेत्र के बंधा गांव निवासी प्रेमानंद कुमार पिता सतन महतो के रूप में की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमानंद अपने घर बंधा से बाइक पर सवार होकर हंसडीहा के रास्ते अपने ससुराल धोरैया जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वे बनियारा गांव के समीप पहुँचा सड़क पर बने ब्रेकर में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जहां स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा को दी गई सूचना मिलने के तुरंत बाद सहायक अवर निरीक्षक गोपाल प्रसाद साह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और गम्भीर रूप से घायल युवक को उठाकर ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुँचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।
इधर पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर थाना ले आई हैं।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ