DUMKA,JHARKHAND#*आज श्रावनमाह के अंतिम सोमवारी को बाबा बालेश्वर नाथ में विशेष जलाभिषेक*

 DUMKA,JHARKHAND#*आज श्रावनमाह के अंतिम सोमवारी को बाबा बालेश्वर नाथ में विशेष जलाभिषेक* 

सावन माह के अंतिम सोमवारी को हँसडीहा बाबा बालेश्वर नाथ  में भब्य जलाभिषेक किया गया, 51 लीटर दुध,51 लीटर गंगाजल, शहद, शुद्ध घी, दही.

 गुरुधाम से आये पंडित जी के मंत्रो उच्चारण के साथ जजमान बने पूर्व थाना प्रभारी हँसडीहा आकृष्ट अमन और जानेमाने समाजसेवी रामदिवस जायसवाल.

जलाभिषेक हँसडीहा समाज के सौजन्य से किया गया.

वही जलाभिषेक के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. लगी रही पुजारीयों भीड़ , सभी पुजारी कतार बध होकर अपनी बारी का इंतजार का किया और बाबाभोले नाथ  को जल अर्पित किया.

इस भब्य जलाभिषेक में हँसडीहा समाज के सभी लोगों ने अपना समय और बढ़ चढ़ सहयोग किया.


Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ