DUMKA,JHARKHAND#*शिक्षा मंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी के हाथों सौपा ज्ञापन*.
सरैयाहाट
आज शनिवार को छात्र चेतना संगठन प्रखंड इकाई सरैयाहाट के द्वारा प्रखंड महासचिव मार्टिन मरांडी और विकास यादव के नेतृत्व में *प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सरैयाहाट* के भवन के नव निर्माण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल को सौपा शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार के नाम 15 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।
वहीं मौके पर उपस्थित प्रखंड उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सरैयाहाट प्रखंड में एक मात्र कन्या उच्च विद्यालय है इसके बावजूद आज जो दैनिय स्थिति बनी हुई है वह एक चिंताजनक विषय है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में करीब 400 छात्राओं का नामांकन है , पठन-पाठन के लिए एक भी शिक्षक नहीं है, ना ही शुलभ शौचालय की व्यवस्था है, ना ही पेय जल कि व्यवस्था है,और ना ही छात्राओं को बैठने के लिए बेंच- डेस्क की व्यवस्था है। हिमांशु ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक प्रखंड के शिक्षा व्यवस्था को एक सौतेले व्यवहार से देखते हैं।
दुमका जिला कार्यसमिति सदस्य श्याम राय ने कहा कि झारखंड सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक महिने के अंदर अगर विद्यालय की भवन नव निर्माण नहीं कराया जाता है तो छात्र चेतना संगठन उग्र हो कर आंदोलन को बाध्य होगी।
मुख्य रूप से प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित प्रखंड कार्य समिति सदस्य हिरामन यादव, गौतम शर्मा, अमरजीत यादव, भावेश यादव, अनिकेत हांसदा, बैंजामिन सोरेन,छोटु सोरेन,सहित सोरेन, मनिष यादव, राजकुमार, प्रेम हांसदा, हिमांशु यादव,संजय सोरेन,विशुजीत कुमार, मुन्ना सोरेन, फनिभुषन यादव आदि सहित दर्जनों सीसीएस योद्धा उपस्थित थे।
Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ