DHANBAD,JHARKHAND#बाघमारा/लोयाबाद मोड़ स्थित बांसजोड़ा रोड संचालित तेजस इंश्च्युट छः वर्ष पूरा होने पर बुधवार को बडे धूम धाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया ।

 DHANBAD,JHARKHAND#बाघमारा/लोयाबाद मोड़ स्थित बांसजोड़ा रोड संचालित तेजस इंश्च्युट छः वर्ष पूरा होने पर बुधवार को बडे धूम धाम से वार्षिक महोत्सव मनाया गया ।

#इस मौके पर आज बड़े धूमधाम से इंश्च्युट के छात्र छात्राओं ने इस वार्षिक महोत्सव में सर्व प्रथम बैलून प्रतियोगिता तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 6th से लेकर 10th क्लास के छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को संस्था प्रबंधक द्वारा पारितोषिक उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया इसके पश्चात सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर इस मौके पर केक काटा और मिठाइयां बांटी गई इस र्कायक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अम्बेदकर स्कुल के सहायक प्रधानार्चाय  विनोद रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि 

#तेजस संस्थान पिछले 6 वर्षों से लोयाबाद में लगातार बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है यहाँ जैक ,सीबीएससी, आई सी ई सी र्बोड की छात्रो की बेहतर पढाई होती है इसके अलावे सभी विषयों कीअलग-अलग शिक्षको द्वारा पढ़ाई कराई जाती है और समय-समय पर बच्चों का टेस्ट भी लिया जाता है यहां पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय में अच्छे रिजल्ट प्राप्त करते आ रहे हैं । इस र्कायक्रम  शंकर चौधरी ,विजय कुमार ,मो० वजहद अली , सोनाली कुमारी ,आदित्य कुमार, सुजल कुमार ,गौरव कुमार, साहिल कुमार, रौनक कुमार महतो, राजवीर परमाणीक, रोहित रजक, दीपक कुमार, सुमित कुमार, स्वराज कुमार, इत्यादि लोग शामिल थे ।


Report By Jitendra Choudhary (Bureau of Dhanbad, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ